रोटरी क्लब ने टीकाकरण जागरूकता के लिये अभियान का किया शुभारंभ

जौनपुर। लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढ़ाने एवं टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित करने की दिशा में रोटरी क्लब ने सराहनीय पहल करते हुए विभिन्न स्तर पर इसे एक अभियान का रूप देने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में मंगलवार को अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के निर्देशन व सचिव मनीष चंद्रा की अगुवाई में लीलावती राजकीय चिकित्सालय में निःशुल्क शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ अभियान का शुभारम्भ किया गया। सचिव मनीष चंद्रा ने अभियान का शुभारम्भ करते हुए कहा कि रोटरी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोविड की रोकथाम के लिये हरसंभव प्रयास कर रहा है। रोटरी क्लब की अन्य राज्यों तथा जिलों की तरह रोटरी क्लब जौनपुर ने सेवाकार्य के संकल्प को चरितार्थ करते हुए टीकाकरण के लिये जागरूकता फैलाने एवं प्रोत्साहित करने की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत टीकाकरण स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था, हेल्प डेस्क तथा टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहन के लिये सामुदायिक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष एवं कोविड समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष डा. कमर अब्बास कहा कि टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है जिससे हम अपने परिवार को बचा सकते हैं। श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि अभी और भी टीकाकरण केंद्रों पर रोटेरियन सदस्यों के सहयोग से इसी प्रकार की व्यवस्था के साथ-साथ विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान एवं जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। सचिव मनीष चंद्रा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सेंट जेवियर स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments