एक्यूप्रेशर चिकित्सा व प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के शेखवाड़ा मोहल्ले में बाबा बालक दास मंदिर में एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष मछलीशहर रामविलास पाल, पूर्व अध्यापक सूबेदार सिंह, चेयरमैन प्रमोद बरनवाल ने देवी प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया। यह कार्यक्रम एक्यूप्रेशर संस्थान प्रयागराज के एसोसिएट प्रोफेसर अमर प्रताप सिंह चन्दवंशी एवं उनके सहायकों द्वारा किया जा रहा है। अमर प्रताप ने बताया कि एक्यूप्रेशर सीख कर डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, गठिया, मिर्गी, दमा, स्पॉन्डिलाइटिस, मोटापा, किडनी एवं हृदय संबंधित रोग का बिना दवा के उपचार किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शिविर में चिकित्सा प्रशिक्षण एवं परामर्श निःशुल्क होगा। चिकित्सा में उपयुक्त उपकरण का मूल्य देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्रातः 7 से 8 बजे तक, उपचार 8 से 9 बजे तक तथा शाम में प्रशिक्षण 4 से 5 बजे तक व उपचार 5 से 6 बजे तक होगा। कार्यक्रम अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार स्वास्थ्य अभियान के तहत चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद बरनवाल तथा संचालन संजय मिश्रा ने किया। इस मौके पर अशोक बरनवाल, संजय मिश्रा, कृष्ण कुमार जायसवाल, सुरेंद्र मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, त्रिभुवन पांडे आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments