त्योहार को लेकर खाद्य निरीक्षकों का छापेमारी अभियान जारी

जौनपुर। रक्षाबन्धन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य एवं पेय पदार्थों विशेष रूप से मिठाइयों सहित अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 तथा तत्निर्मित नियमावलियों के अन्तर्गत प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने हेतु खाद्य सचल दल का गठन करते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में तक जनपद में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जनपद के मड़ियाहॅू तहसील के अन्तर्गत कई बाजारों में अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही की गयी। अभिहित अधिकारी डा. वेद प्रकाश मिश्र के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय के नेतृत्व में खाद्य सचल दल में सम्मिलित खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण डा. तूलिका शर्मा द्वारा गोपालापुर से छेना मिठाई का 1 नमूना एवं जयसिंहपुर बाजार से कच्ची घानी सरसो तेल (ब्राण्ड-महाकोष) का 1 नमूना, राजेन्द्र कुमार द्वारा गोपालपुर से इमरती का 1 नमूना एवं जमालापुर से छेना मिठाई का 1 नमूना, संतोष दूबे द्वारा गोपालापुर बाजार से खोया का 1 नमूना एवं बेसन लड्डू का 1 नमूना तथा सुनील द्विवेदी द्वारा परेवा भाऊपुर से मूसल दाल का 1 नमूना, रानापुर से बेसन का 1 नमूना एवं गोपालापुर बाजार से डोडा बर्फी का 1 नमूना जनहित में जांच हेतु संग्रहित किया गया। इस प्रकार आगे की कार्यवाही के दौरान खाद्य सचल दल द्वारा कुल 9 नमूना नियमानुसार जनहित में जांच हेतु संग्रहीत किया गया।

Post a Comment

0 Comments