यथाशीघ्र अपनी पात्रता के संदर्भ आपत्ति दर्ज कराये शहरी आवास के अपात्र लाभार्थी

जौनपुर परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत 36 वीं से लेकर 51वीं सी.एस.एम.सी. में स्वीकृत आवासों के सापेक्ष डीपीआर में शामिल एवं विभिन्न कारणों से अपात्र हुए लाभार्थियों को उसमें से हटाकर पात्र लाभार्थियों की रिवाइज डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश शासन स्तर से प्राप्त हुए है। डीपीआर से हटाये गए अपात्रो की सूची सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के कार्यालय के सूचना बोर्ड पर चस्पा करा दी गई। विभिन्न कारणों अपात्र हुए लाभार्थियों को एक अंतिम अवसर प्रदान करते हुए उनसे अपील की जाती है कि नगर निकाय के सूचना बोर्ड पर चस्पा सूची का अवलोकन कर अपनी पात्रता के सम्बन्ध में यथाशीघ्र अपना पक्ष ईओ के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि उनका नाम अपात्र की सूची से हटाकर पात्र लाभार्थियों की सूची में शामिल किया जा सके। परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने सभी ईओ से भी चस्पा की सूची के संदर्भ में अपने स्तर से प्रचार-प्रसार कराने हेतु आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments