सरलता व समरसता के प्रतिमूर्ति थे कमलापति पाण्डेयः संजीव

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित श्री केपी पाण्डेय इण्टर कालेज के संस्थापक पण्डित कमलापति पाण्डेय की 22वीं पुण्यतिथि विद्यालय प्रांगण में मनाई गई। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन कर संस्थापक की प्रतिमा पर विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम शुरू किया। वक्ताओं ने उनके जीवन शैली व कार्यपद्धति पर अपने-अपने विचारों को रखा। प्रबंधक संजीव कुमार पाण्डेय ने कहा कि वे सरलता, सहृदयता व समरसता के प्रतिमूर्ति थे। सादगी युक्त जीवन जीते हुए तमाम झंझावातों को सहे परन्तु निर्भीक भाव से अपने कार्य को दिशा देते रहे। इस विद्यालय रूपी वट वृक्ष को सजाया व संवारा है जो आज क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाये हुए निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रेसर है। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य डा. शंकराचार्य तिवारी ने किया। अध्यक्षता पूर्व अध्यापक रहमुल्ला ने किया। इस अवसर पर शिवशंकर निर्मल, जितेन्द्र नीलम, गौरीशंकर यादव, श्रीभवन तिवारी, पन्नालाल, चन्द्र प्रकाश तिवारी, डा. संदीप पाण्डेय, श्वेता पाण्डेय, ज्ञान कुँवर मिश्रा, कंचन पाण्डेय, मुस्तकीम, अरुण पाण्डेय, कोमल, राजेन्द्र प्रसाद, विनय कुमार, यशवंत वागीश, सुल्ताना, पंकज शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments