नि:शुल्क कैम्प में एक हजार लोगों की शुगर जांच

शाहगंज। जेसीआई शाहगंज संस्कार व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में तहसील परिसर में आयोजित नि:शुल्क डाईबेटिक चेक अप कैम्प में कुल 1017 लोगों की जांच की गई। हाई और लो शुगर के मरीजों को उपचार एवं परहेज की सलाह दी गई।

उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने कैम्प का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य की जांच समय समय पर कराना बेहद जरूरी है। चिकित्साधीक्षक डा. रफीक फारुकी ने अपने संबोधन में कहा कि अस्पताल मरीजों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। शुगर के अलावा अन्य रोगी अस्पताल पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं। संस्था के अध्यक्ष जेसी मो. शाहिद नईम ने कहा कि संस्था समय समय पर छात्रों, युवाओं के व्यक्तित्व विकास, महिला सशक्तिकरण एवं मरीजों, जरूरतमंदों के लिए काम करती है। जांच कैम्प में लैब तकनीशियन करन सिंह वार्ड ब्वाय मो. फिरोज ने लोगों की जांच की।

इस मौके पर तहसीलदार अभिषेक राय, नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, पंकज सिंह, गुलाम साबिर, शाहिद अंसारी, अब्दुल रहमान, मिन्हाज, सरफराज, रवि वर्मा, जीशान नईम, जरियाब बेग आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments