पूर्व भाजपा नेता को उनकी कार समेत जलाया,डिक्की में मृत मिले

पूर्व भाजपा नेता को उनकी कार समेत जलाया,डिक्की में मृत मिले

मेडक। तेलंगाना के मेडक जिले में एक राजनीतिक पार्टी के नेता का दर्दनाक हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और व्यवसायी वी. श्रीनिवास प्रसाद मंगलवार को अपनी जली हुई कार की डिक्की में मृत पाए गए।

मेडक जिले की पुलिस अधीक्षक चंदना दीप्ति के मुताबिक, 'दिन की तड़के कुछ आरोपियों ने श्रीनिवास को उनकी कार समेत आग लगा दी। आग की सूचना मिलने के बाद हम पहुंचे तो देखा कि श्रीनिवास का शव कार की डिक्की में पड़ा था। आरोपियों ने श्रीनिवास को उनकी कार के साथ ही आग लगा दी है।'

बताया गया कि जांच अभी भी जारी है, लाश को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।





Post a Comment

0 Comments