मीरगंज पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय मीरगंज पुलिस द्वारा जरौना नरवा (छौनिया) गांव के नहर पर बने पुल के पास से शनिवार को भोर में हुए पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी के पैर में गोली लगने घायल हो गया जिसे पुलिस द्वारा उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के जरौना नरवा (छौनिय) गांव के नहर पर बने पुल के पास एक अपराधी शनिवार के भोर में पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहा था। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसे इलाज के लिए सीएचसी मछलीशहर लाया गया जहां उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल जौनपुर भेज दिया गया। अपराधी की पहचान चौकी कला निवासी आशीष शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला थाना मीरगंज के रूप में हुई। आशीष के ऊपर जिले के विभिन्न थानों में कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आशीष के ऊपर 26 से अधिक मुकदमे विभिन्न जिलों में दर्ज है। इस मुठभेड़ में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। अपराधी के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक मिस कारतूस, एक खोखा कारतूस और जेब से 1200 रुपए नगद बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राणा प्रताप, जंघई चौकी इंचार्ज हरि नारायण पटेल, कांस्टेबल रामजनम यादव, नौशाद हुसैन, अंगद बाबू, मनीष शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments