भारतीय रेडक्रास सोसायटी ने जिला जेल में किया कार्यक्रम

जौनपुर। जिला कारागार में भारतीय रेडक्रास सोसायटी जौनपुर उ0प्र0 के स्थानीय इकाई व प्रदेष मुख्यालय से पधारे कोषाध्यक्ष अरूण सिंह व टीम के स्थानीय सचिव मनोज वत्स, माध्यमिक षिक्षा परिषद के अध्यक्ष संतोष सिंह व रवि सिंह द्वारा हाईजीन किट, मास्क, सैनेटाइजर, सोप आदि सभी महिला कैदियों को वितरित किया गया। इसके सम्बन्ध में अरूण सिंह ने बताया कि महामहिम राज्यपाल द्वारा मंषा जाहिर की गयी थी कि उ0प्र0 के जेलों में निरूद्ध सभी महिला कैदियों व महिला जेल वार्डर्स को हाईजीन किट, मास्क, सैनेटाईजर, सोप, सैनेटरी नैपकीन, टूथपेस्ट हेयर ऑयल, टूथब्रस, रेजर आदि सभी को वितरित करके सन्देष किया गया कि कैदियों के जीवन को सरल बनाया जा सके और उनके उत्तम स्वास्थ्य हेतु भारतीय रेडक्रास सोसायटी प्रतिबद्ध रहेगी। जेल अधीक्षक श्रीकृष्ण पाण्डेय द्वारा महिला बन्दियों को विभिन्न प्रकार के संक्रमण से सुरक्षित रहने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही अधीक्षक द्वारा कारागार में आये हुये रेडक्रास सोसायटी के अधिकारियों एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उप कारापाल कमलेन्द्र प्रताप सिंह, रेडक्रास सोसायटी के अन्य सदस्य, कारागार के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments