माध्यमिक शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर रखा मौन व्रत

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह के नेतृत्व में नगर के अंबेडकर तिराहा स्थित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने सोमवार को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक मौन व्रत रखा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मार्च 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संगठन से वार्ता के बाद बनी सहमति के बाद भी किसी भी मांग पर सरकार द्वारा कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने मांग किया कि सरकार शिक्षकों को भी चिकित्सीय सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराये। वित्तविहीन शिक्षकों को 15000 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से मानदेय दिया जाए। वहीं पुरानी पेंशन पर समिति के गठन द्वारा एनपीएस को व्यवहारिक बनाकर इसे आकर्षक बनाने तथा केंद्र से सुधार के लिये आग्रह करने की मांग किया। जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह एवं जिला मंत्री प्रमोद सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने कहा कि क्रांति दिवस पर संगठन अपने मांगों को लेकर मौन व्रत के माध्यम से अपना सांकेतिक विरोध व्यक्त किया है। इस मौके पर प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष डा. प्रविंद सिंह, जय प्रकाश सिंह, रामप्रकाश सिंह, रणंजय सिंह, प्रशांत पांडे, राजेश यादव, चंद्रप्रकाश दूबे, संतोष सिंह रघुवंशी, पतिराम यादव, अखिलेश चंद्र, संतोष सिंह, वीएन शाक्य, अशोक पांडे, राजेश प्रजापति, डा. धीरेंद्र सिंह, गौरव सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments