समग्र शिक्षा समय की मांगः प्रो. राजेशबहुआयामी और समग्र शिक्षा विषय पर हुई चर्चा

जौनपुर। नई शिक्षा नीति 2020 के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रस्तावित 8 दिवसीय वेबिनार श्रृंखला के अंतर्गत सोमवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा बहुआयामी और समग्र शिक्षा विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पेट्रोलियम एवं ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय देहरादून के स्कूल ऑफ बिजनेस के मीडिया एवं जनसंपर्क संयोजक प्रो. राजेश त्रिपाठी ने कहा कि समग्र शिक्षा आज के समय की मांग है। आज के बाजारवाद और उपभोक्तावाद के समय में व्यक्ति से यह अपेक्षा की जाती है कि उसे सर्वविद्या का ज्ञान हो। जिस तरह से समय बदल रहा है और नई तकनीकी प्रभावी हो रही है उसके अनुसार आज के दौर में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां और संस्थान अपने कर्मियों से समग्र कौशल यानि मल्टी टास्किंग की अपेक्षा रखती हैं। इसे देखकर कहा जा सकता है कि समग्र शिक्षा आज की आवश्यकता है। अतिथियों का स्वागत एवं संचालन जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डा. मनोज मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डा. सुनील कुमार तथा तकनीकी संयोजन मनोज लीला भट्ट ने किया। इस अवसर पर प्रो. मानस पांडेय, प्रो. देवराज, आचार्य विक्रमदेव, डा. राकेश यादव, डा. प्रदीप कुमार, डा. प्रमोद यादव, डा. गिरिधर मिश्र, डा. पुनीत धवन, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. सुनील कुमार, डा. चंदन सिंह, डा. संजीव गंगवार, डा. तरुणा गौड़, डा. संतोष पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments