सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतों का हुआ निस्तारण

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील शाहगंज के सभागार में किया गया। समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 81 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के समक्ष ग्राम पंचायत छताईकला निवासी संगीता सिंह पत्नी राजमणि एवं मड़वा मोइनुद्दीनपुर निवासी कृष्णा देवी पत्नी राजमन द्वारा जमीन विवाद की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष शाहगंज को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराएं। वीरेन्द्र यादव पुत्र स्व. रामपलट द्वारा उनकी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई जिस पर लेखपाल को तत्काल कब्जा हटवाने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आयी शिकायतों को जल्द से जल्द, ईमानदारी एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार, सीओ अंकित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments