यूनियन जैक उतारते समय शहीद हुये रामदुलारे का मना शहीद दिवस

मीरगंज, जौनपुर। शहीद रामदुलारे सिह के शहीद स्थल पर स्टरलिंग स्कूल द्वारा शहीद की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम करके उन्हंे नमन किया गया जहां आगन्तुकों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मालूम हो कि 9 अगस्त को मुम्बई में अंग्रेजो भारत छोड़ो का आगाज हुआ था। इसकी आंच जौनपुर तक पहुची थी। देश की आजादी के लिए नौजवानों की टोली निकल पड़ी थी। मछलीशहर के मीरगंज के नौजवानों की टोली 18 अगस्त 1942 को करियांव के 19 वर्षीय रामदुलारे सिंह के नेतृत्व में तहसील में झंडा फहराने निकल पड़ी थी। उनके साथ माधव सिंह, भरत सिंह, दूधनाथ सिंह, माता प्रसाद दूबे, शीतला प्रसाद भी रहे। वंदेमातरम बोलते मछलीशहर तहसील मुख्यालय पहुंचकर तहसील पर फहर रहे अंग्रेजी हुकूमत का यूनियन जैक उतारकर तिरंगा फहरा दिया गया। तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर अख्तर अली ने गोली चलवाने का निर्देश दिया जिससे अंग्रेजों की गोली से रामदुलारे घायल हो गये। वहां से उनके साथियों ने अंग्रेजी हुकूमत से छिपाते हुऐ खेत में छिपकर उन्हे उनके गाँव करियांव ले आये जहां गांव के दक्षिण तरफ एक टीले पर उनका देशी उपचार शुरू किया गया परंतु 19 अगस्त को वह शहीद हो गये। वहीं उनकी अन्तेष्टि वहीं की गयी तथा उनका शहीद स्थल वहीं बनाया गया जहां हर वर्ष उनके शहीद होने के दिन स्टरलिंग स्कूल द्वारा शहीद दिवस का आयोजन करके उन्हें नमन किया जाता है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव, स्टरलिंग स्कूल के चेयरमैन राजेश सिंह, मनोज सिंह, सुधाकर सिंह, शीतला प्रसाद, कल्लू सिंह, शहीद की भतीजी गुलाबा देवी, केके दूबे, नीरज सिंह, विद्या सागर शुक्ला, हरिशंकर यादव, दीपक सिंह उपस्थित रहे। संचालन दीपक तिवारी ने किया।

Post a Comment

0 Comments