समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह के सहयोग से फिर लहराया तिरंगा

जौनपुर। विगत कई माह से लोहिया पार्क कृषि भवन में राष्ट्रध्वज क्षतिग्रस्त हो चुका था। जिसकी चर्चा लगातार सोशल मीडिया पर चल रही थी। जिसके विषय में समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि शिवा सिंह द्वारा ज्ञानप्रकाश सिंह को अवगत कराया गया। जिसको संज्ञान में लेते हुए श्री सिंह ने दो राष्ट्रध्वज मुम्बई से विमान द्वारा जौनपुर भेजा। जिसे जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए जनपद निवासी पुलवामा में शहीद हुए अमर शहीद जिलाजीत यादव की मां व बहन एवं उरी में शहीद हुए अमर शहीद राजेश सिंह के पिता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अमर शहीदों के परिजनों को नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार मिश्रा व जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। ध्वजारोहण के पश्चात रामनिरंजन इंटर कालेज कचगांव के एनसीसी कैडेटों व उपस्थिति लोगों ने राष्ट्रध्वज तिरंगा को सलामी दी और राष्ट्रगान किया गया। कार्यक्रम के समापन के उपरांत ज्ञानप्रकाश सिंह ने अमर शहीदों के परिजनों से मोबाइल से  बात कर उनका कुशलक्षेम जाना व उनकी उपस्थिति के लिये आभार व्यक्त किया। श्री सिंह के प्रतिनिधि शिवा सिंह ने अमर शहीदों के परिजनों व उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र व जनपद के सम्मान व गौरव को बढ़ाने के लिये जब-जब आवश्यकता होगी, ज्ञानप्रकाश सिंह द्वारा हरसम्भव सहयोग का प्रयास किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments