मदरसा रेहटी के प्रबंधक ने निरीक्षण कर दिया निर्देश

जौनपुर। जलालपुर ब्लाक क्षेत्र के मदरसा चश्मए हयात रेहटी के प्रबंधक निहाल खालिद ने मदरसे का निरीक्षण किया एवं मदरसा के प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद को निर्देशित किया कि विद्यालय में आने वाले बच्चों को कोविड-19 कोरोना वायरस से होने वाले खतरों के प्रति पूरी तरह जागरूक करें। बच्चों एवं शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों हेतु हैंड सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग आदि का इंतजाम मदरसा में किया जाए जिससे कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से बच्चों को पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने बच्चों में मास्क वितरण हेतु भी प्रधानाचार्य को निर्देशित किया। मदरसा के प्रधानाचार्य से स्कूल खोले जाने पर की गई तैयारियों के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सभी कक्षाओं को पूरी तरह साफ करने के बाद सैनिटाइज करा दिया गया है। सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर आदि की व्यवस्था भी मदरसे में कर ली गई है। साथ ही सभी उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों के लिये मास्क की व्यवस्था भी कर ली गई है। मदरसा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सुचारु रूप से संचालित किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments