112 पर पंजीकरण कराकर पुलिस का सहयोग प्राप्त करेंः सीओ

मछलीशहर, जौनपुर। पुलिस उपाधीक्षक अतर सिंह ने लोगों से सामुदायिक पुलिसिंग योजना सवेरा मे पंजीकरण कराने की अपील करते हुए कहा कि इससे आम जन खास तौर से वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर सहूलियत मिलेगी और समय की भी बचत होगी। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पंजीकरण कराने से जनता को यह लाभ मिलेगा कि उसे अपना नाम पता बार बार नहीं बताना पड़ेगा और न ही समस्या दुबारा बतानी पड़ेगी जबकि वरिष्ठ नागरिक जो किसी कारण से अकेले रहते हैं, उनके लिए यह पंजीकरण वरदान से कम नहीं होगा। अगर उनके ऊपर कोई संकट आता है तो वे सिर्फ एक बार अपने फोन से 112 डॉयल कर दें। यहाँ तक कि अगर उन्हें रात में मेडिकल सहायता की जरूरत है तो भी पुलिस उन्हें पूरा सहयोग करेगी। पंजीकरण की प्रक्रिया 112 पर सीधे फोन लगाकर या फिर मोबाइल एप पर जाकर कराया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments