लायन्स क्लब जौनपुर सूरज का 18वां अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर सूरज का 18वां अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष चैतन्य पांड्या रहे जिन्होंने बी द चेन्ज का नारा दिया। उपमण्डलाध्यक्ष प्रथम लायन सौरभकांत ने सत्र 2021-22 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नसीम अख्तर, सचिव आनन्द स्वरूप, कोषाध्यक्ष विशाल यादव, उपाध्यक्ष क्रमशः सतीश चन्द्र मौर्या, विकास साहू, सह सचिव विजय कृष्ण साहू, पीआरओ सुशील स्वामी को शपथ दिलाया गया। क्लब संचालन हेतु डायरेक्टर के लिए डा. रंजीत श्रीवास्तव, सर्वजीत श्रीवास्तव, अरूण सिंह, बृजमोहन वर्मा सहित विभिन्न कमेटी सदस्यों संतोष साहू, राजेन्द्र खत्री, त्रिपुण्ड भाष्कर मौर्य, ईश्वर चन्द मोदनवाल, आशीष त्रिपाठी, डा. राकेश सिंह, डा. समीर दुबे तथा संतोष मौर्या को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में नये सदस्य राजू सिंह, अनिरूद्ध अग्रहरि, संतोष साहू, डा. आरपी यादव, महेन्द्र चौधरी को शपथ दिलाकर उपमण्डलाध्यक्ष द्वितीय पीके सिंह ने दीक्षा देकर लायन सदस्य बनाया। उद्घाटन अधिकारी डा. क्षितिज शर्मा ने क्लब की सेवा कार्यों को विस्तार से बताया। पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र खत्री के नेतृत्व में 2019-20 में किए गए कार्यों को लोगों के समक्ष रखते हुये सभी सदस्यों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उपरान्त 2020-21 के अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने अपने कार्यकाल में सहयोग करने के लिए सभी सदस्यों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नसीम अख्तर ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुये स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अतिथियों और क्लब सदस्यों ने लायंस क्लब सूरज के सक्रिय सदस्य विनोद कुशवाहा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर रेखा मौर्या, माया कुशवाहा, प्रसून मौर्या, मीना साहू, स्वाती साहू, ममता खत्री, प्रीति साहू, बिन्दू सिंह, डा. अतुल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र खत्री एवं आशीष त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक संतोष मौर्या ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments