कलेक्टेªट में चल रहा सत्याग्रह आन्दोलन 26वें दिन भी जारी

जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को 26वें दिन भी सत्याग्रह आन्दोलन जारी रहा।  आन्दोलन के 26वें दिन शौचालय एवं आवास के निर्माण में व्यापक धाँधली को लेकर रामपुर सोइरी के लोगों द्वारा जिलाधिकारी से मुलाकात के उपरान्त सत्याग्रह स्थल पर जाकर सत्याग्रही यशवन्त गुप्त को गांव में शौचालय एवं आवास के निर्माण में धांधली को लेकर बताया गया कि गांव के पात्रों को आवास एवं शौचालय से वंचित रखा गया है जबकि तमाम अपात्रों को उपलब्ध करा दिया गया है जिसके कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया। सत्याग्रह के 26वें दिन के समर्थन में देवेन्द्र खरे, विजय प्रकाश मिश्र, असलम परवेज खान, अरूण यादव, रोहित चौबे, नरेन्द्र गिरी, प्रदीप चौरसिया, मंगला प्रसाद तिवारी, प्रमोद पाण्डेय,  छोटे लाल सिंह, पन्ना लाल एडवोकेट, शशिकान्त मौर्य, लाल बहादुर यादव, पंकज वर्मा, पंकज प्रजापति, पवन गुप्ता, विरेन्द्र पाण्डेय, आदित्य नारायण शर्मा, कैलाश नाथ मिश्र, मोहर्रम अली, संजय शुक्ला, सन्दीप यादव, आरएच खान, महाबीर पाल एडवोकेट, विनोद सिंह, जय प्रकाश गुप्त, रविन्द्रनाथ श्रीवास्तव, बलवन्त गुप्ता, पवन कुमार, त्रिभुवन सिंह, उमाशंकर राजभर, घनश्याम गोंड़, सोमारू राजभर, उदयभान, कन्हैया लाल, सत्य नारायण पाण्डेय, धर्मेंद्र, मुंशी, बलराम, संदीप गुप्ता, राजेश, सत्तन, सुशीला, कुसुम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments