जौनपुर। कृषि उत्पादन मण्डी समिति शीतला चौकियां में अधिकारी एवं सब्जी फल व्यापार संघ के पदाधिकारियों के बीच शुक्रवार की देर शाम बिजली को लेकर बैठक हुई। जिसमें सब्जी फल के व्यापारियों ने 11 दिनों से बिजली न मिलने की बात कही। बातचीत के दौरान मण्डी समिति के अधिकारियों ने सहमति जताते हुए कहा कि बिजली हम व्यापारियों को इस शर्त पर देंगे कि आप व्यापारीगण बिजली विभाग से सम्पर्क करेंगे और बिजली का कनेक्शन लेने की कोशिश करेंगे। रात में 3 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक ही बिजली दी जा सकती है। इसके बीच की व्यवस्था आप लोगों को सुनिश्चित करना होगा। व्यापारियों ने समिति की बात मानकर होने वाले धरना प्रदर्शन को वापस लिया। बैठक में राजमणि यादव, महेंद्र सोनकर, रामआसरे मौर्य, मो. बाबर, सुरेश सोनकर, मो. आरिफ, गुड्डू सोनकर, मो. सफी, बबलू मौर्य, मो. राशिद, सोनू सोनकर, मो. राजीव भाई, ज्ञानचंद मौर्य, वेद प्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
0 Comments