जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह के नेतृत्व में राज्य परिषद की बैठक में पारित प्रस्ताव के क्रम में आगामी 8 सितम्बर को प्रदेश भर में विद्यालय समय बदलकर 8 से 4ः30 करने का विरोध करते हुए विद्यालयों में शिक्षक उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर अपनी कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे। बैठक में प्रदेश संगठन को पूर्ण समर्थन देने का फैसला सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में लिया गया। संचालन जिला मंत्री प्रमोद सिंह ने किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, प्रदेश मंत्री अजय प्रकाश सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला उपाध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, डा. प्रविंद सिंह, जयप्रकाश सिंह, मीडिया प्रभारी प्रशान्त पांडेय , चंद्रप्रकाश दुबे, रणंजय सिंह, संजय सिंह, जयशंकर सिंह, पतिराम यादव, गौरव सिंह, संतोष सिंह, अजीत सिंह, वंशराज यादव, अखिलेश चन्द्र आदि उपस्थित रहे।
0 Comments