प्री-ट्रायल बैठक का किया गया आयोजन


जौनपुर। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वावधान में लगने वाली 11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बुधवार को परिवार न्यायालय में प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, जौनपुर सत्य प्रकाश तथा अली रजा अपर प्रधान न्यायाधीश, प्रथम/अध्यक्ष गठित लोक अदालत पीठ की सहअध्यक्षता एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयोजन में आयोजित की गयी। बैठक में एकता कुशवाहा, अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय तृतीय, प्रहलाद सिंह, अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय चतुर्थ एवं राजेन्द्र यादव, गठित पीठ के सदस्य/अधिवक्ता उपस्थित रहे। बैठक में विचार-विमर्श करते हुए प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा आगामी लोक अदालत में अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक मुकदमों के निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा निस्तारण योग्य मामलों की जानकारी दी गयी। अध्यक्ष लोक अदालत पीठ परिवार न्यायालय अली रजा ने अधिवक्ताओं से वैवाहिक विवाद से सम्बन्धित सुलह संधि से निस्तारण योग्य अधिकाधिक मामलों को सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी से सम्पर्क कर आगामी लोक अदालत में निस्तारित कराये जाने हेतु कहा गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिवानी रावत ने लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों को निस्तारण करवाकर लोक अदालत को सफल बनाये जाने की अपील अधिवक्ताओं व वादकारियों से की।

Post a Comment

0 Comments