किसानों व नौजवानों के लिये काम कर रही भाजपा सरकारः मनीष शुक्ला

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ सीमा पर तैनात जवानों के लिए भी काम कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला सोमवार को जिले के शहर विधानसभा क्षेत्र, मण्डल जौनपुर नगर दक्षिणी के शक्ति केंद्र वाजिदपुर में स्थित बूथ संख्या 397 पर लोगों से जनसंपर्क कर रहे थे। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही संकल्प पत्र के अनुसार प्रदेश के 86 लाख किसानों का 36 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया। प्रदेश सरकार ने साढ़े 4 वर्षों में रिकार्ड खाद्यान्न खरीद की है और कोरोना काल में यूपी के 15 करोड़ लोगों को बिना भेदभाव के मुफ्त राशन दिया। इससे पहले की सरकारें भी कर सकती थीं लेकिन उनके पास न तो नीति थी और न ही किसानों के कल्याण की नीयत। प्रदेश सरकार ने पराली जलाने के मामले में किसानों के ऊपर लगे सारे मुकदमे वापस ले लिए हैं। श्री शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के 45 लाख गन्ना किसानों को योगी सरकार ने तोहफा देकर गन्ना का समर्थन मूल्य 25 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाया है। बढ़े हुए गन्ना मूल्य के कारण किसानों को लगभग 4000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि प्राप्त होगी। 2017 में 8 साल पहले गन्ना का भुगतान बताया बकाया था। जैसे किसान नहीं रहते हमारी सरकार ने टीम वर्क के साथ दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई और गन्ना विभाग द्वारा साढ़े 4 साल में 1.40 लाख करोड़ का भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि मिशन रोजगार के तहत 4.25 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी व 3 लाख युवाओं की संविदा पर सरकारी नियुक्ति की गई। 82 लाख एमएसएमई इकाइयों को 2 लाख 15 हज 506 करोड़ रुपये का ऋण वितरित कर लगभग 2 करोड़ लोंगो को रोजगार दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 1.52 लाख से अधिक कन्याओं का विवाह कराया गया। 1.47 करोड़ परिवारों को उज्वला योजना में मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से 7.60 लाख बेटियां लाभान्वित हुई। बालिकाओं को स्नातक स्तर तक निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में 40 लाख माताएं लाभान्वित हुए। 90 लाख वृद्धजन, दिव्यांगजन, विधवा एवं निराश्रित महिलाओं को 500 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष जौनपुर दक्षिणी अमित श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंघानिया, मंत्री रविंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष डा. कमलेश निषाद, राजेश कन्नौजिया, अभिषेक श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, जय विजय सोनकर, शिव कमल मौर्य, जटाशंकर त्रिपाठी, संदीप जायसवाल, दीपक मिश्र, विनय सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रागिनी सिंह, राकेश श्रीवास्तव, विमला श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments