सांसद संगम लाल गुप्ता पर हुये हमले के विरोध में दिया गया ज्ञापन

जौनपुर। जनता के गरीब कल्याण मेला में प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता पर हुए प्राणघातक हमले के सम्बन्ध में सांसद के उच्च सुरक्षा एवं हमलावरों पर तत्काल कठोर कार्यवाही की माँग को लेकर अखिल भारतीय तेली महासभा के संगठन प्रमुख/राष्ट्रीय सयोजक यशवन्त गुप्त के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के सांसद पर किया गया प्राणघातक हमला अति निन्दनीय है। इन पर हुए हमले से भारतवर्ष का तैलेश्वर (तेली) समाज अत्यंत व्यथित है। योगी शासनकाल में उत्तर प्रदेश में लगातार तेली समाज के लोगों के ऊपर आपराधिक वारदात हो रहे हैं। सांसद के ऊपर हमलावरों द्वारा बैखौफ आक्रमण करना, समाज के ऊपर किए जा रहे आपराधिक वारदात का चरम है। ज्ञापन देते समय इं. रमेश चन्द्र गुप्ता, पवन गुप्त, लालजी गुप्ता, चन्द्रेश साहू, जिलाध्यक्ष विनोद साहू, नवीन साहू, सन्तोष साहू, संजीव साहू, डा. आलोक गुप्ता, शिव गुप्ता, जयहिन्द गुप्ता, महेन्द्र साहू, राम आसरे साहू, अरविन्द बैंकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments