छात्राओं को सशक्त बनाने को रोजगारपरक प्रशिक्षण जरूरीः प्रो. अजय प्रताप

सिद्दीकपुर, जौनपुर। मिशन शक्ति फेज-3 के अंतर्गत वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा गुलाबी देवी महाविद्यालय में सशक्त महिला एवं भविष्य का भारत विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां रंगोली एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमेें ज्योति यादव, अनुराधा यादव, स्वाति विश्वकर्मा, रोहित, अभिनव, एकता, उज्जवला विश्वकर्मा, नेहा, नाजिया बानो, रेशमा, पूनम यादव आदि ने प्रतिभाग किया। बतौर वक्ता डा. जाह्नवी श्रीवास्तव (समन्वयक मिशन शक्ति) ने महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में वृहद जानकारी दी गई। वक्ता प्रो. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि छात्राएं तभी सशक्त होंगी जब वह आर्थिक रूप से मजबूत होंगी और आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए आवश्यक है कि वह रोजगारपरक शिक्षा लें। वक्ता डा. धीरेंद्र चौधरी ने कहा कि महिलाएं किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं है। बस आवश्यक है कि वह किसी भी नकारात्मक बात को बहुत ज्यादा दिल से न लें, क्योंकि बहुत सारी बातें समाज द्वारा ऐसी कही जाती है जिन्हें वह अपने दिल से ले लेती हैं और अपने आपको पीछे कर लेती हैं। अंत में सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. नरेश यादव ने किया। इस अवसर पर डा. अन्नू त्यागी, डा. नीलू मौर्य, डा. सीमा यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments