जेसीआई ने बालिका शिक्षा सदन में लगवाया वाटर प्यूरीफायर

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में किया गया मधुमेह की जांच
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष गौरव सेठ की अध्यक्षता में जेसीआई सप्ताह के दूसरे दिन किला गेट पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों के मधुमेह की जांच डा. प्रशांत द्विवेदी ने किया। वहीं जेसीआई के बैनर तले सिविल लाइंस स्थित बालिका शिक्षा सदन में संजीव जायसवाल की पुण्यतिथि पर सिद्धिविनायक ज्वेलर्स के अधिष्ठाता सूरज सोनी द्वारा वाटर प्यूरीफायर की स्थापना की गई। शिविर में डा. द्विवेदी ने बताया कि मधुमेह मेटाबोलिक बीमारियों का एक समूह है। जिसमें व्यक्ति के खून में ग्लूकोज (ब्लड शुगर) का लेवल नॉर्मल से अधिक हो जाता है। जिन मरीजों का ब्लड शुगर सामान्य से अधिक होता है वे अक्सर पॉलीयूरिया (बार-बार पेशाब आना) से परेशान रहते हैं। उन्हें प्यास (पॉलीडिप्सिया) और भूख (पॉलिफेजिया) ज्यादा लगती है। दिवस प्रभारी पूर्व अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने बताया कि जेसीआई निरंतर समाजसेवा के कार्यों के लिये तत्पर रहती है। पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, रत्नेश गुप्ता व कृष्ण कुमार जायसवाल ने बताया कि मधुमेह आज के समय में बहुत आम बीमारी है। आधुनिक युग की समस्या व तनाव, अचानक खान पान व रहन-सहन में आये परिवर्तन व शारीरिक श्रम की कमी के कारण मधुमेह आजकल तेजी से बढ़ रहा है। इस मौके पर चेयरमैन संदीप जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, राजेश्वर मिश्र, आशुतोष जायसवाल, दिलीप जायसवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव विशाल तिवारी ने किया। आभार कार्यक्रम निदेशक हफीज शाह ने व्यक्त किया। इसी क्रम में सिविल लाइंस स्थित बालिका शिक्षा सदन में संजीव जायसवाल की पुण्यतिथि पर सूरज सोनी द्वारा वाटर प्यूरीफायर की स्थापना की गई। वहीं गौतम सेठ द्वारा डेस्क बेंच विद्यालय को भेंट किया गया। सप्ताह चेयरमैन संदीप पाण्डेय ने बताया कि जेसीआई निरंतर जेसीआई सप्ताह में समाजसेवा के कार्यों में तत्पर लगी हुई। इस पर पूर्व अध्यक्ष सौरभ बरनवाल, भरत सेठ आदि मौजूद रहे। निदेशक गौतम सेठ आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments