सफलतापूर्वक पेसमेकर लगाकर दिल की नशों को किया गया साफः डा. हरेन्द्र

जौनपुर। जनपद में पहली बार नगर स्थित कृष्णा हार्ट केयर में सफलतापूर्वक पेसमेकर लगाकर प्राइमरी एंजियोप्लास्टी दिल की नशों को साफ किया गया। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. हरेन्द्र देव सिंह ने बताया कि करीब दो साल से यहाँ पर उक्त कार्य हो रहा था। ऐसी परिस्थितियों में पेसमेकर के साथ दिल की धमनियों को सफलता पूर्वक खोला गया। इस आपरेशन का प्रतिपादन करके मरीज की जान बचाई गई। उन्होंने बताया कि मरीज रमाशंकर यादव गांव रामपुर जिला आजमगढ़ को सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, रक्तचाप 70/50, पल्स 28 प्रति मिनट, रक्त में ऑक्सीजन 86 प्रतिशत, ईसीजी में हार्टअटैक (इनफीरियर वॉल एमआई) और कम्पलीट हार्ट ब्लॉक के साथ दिख रहा था। वेंट्रिकुलर रेट बहुत कम थी और मरीज की स्थिति बहुत नाजुक थी। जिसको देखते हुए लोडिंग डोज में एंटीप्लेटलेट और एंटी थ्रांबोटिक एजेंट दिया गया। साथह टेंपरेरी पेसमेकर लगाकर दिल की गति नियंत्रण किया और कॉरॉनेरी एंजियोग्राफी सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें भारी थक्के के साथ दाहिनी कॉरॉनेरी आर्टरी आरसीए बिल्कुल बंद थी। आरसीए के थ्रोम्बस को देखकर धमनी में तार डालकर थक्के को सक्शन कर धमनी से निकाला गया और धमनी खोल दी। उसके बाद आरसीए में सिंगल स्टेंट प्लेस कर फिक्स कर दिया गया। हार्ट रेट टीपीआई पर एक दिन के बाद सही हो गई। प्राइमरी पीसीआई किया गया अब उक्त मरीज स्वस्थ हैं।

Post a Comment

0 Comments