योगी सरकार में यूपी की अर्थव्यवस्था छठें से दूसरे स्थान पर आ गयीः दयाशंकर मिश्र

शाहगंज, जौनपुर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साढ़े 4 वर्ष पूरे होने पर विधानसभा शाहगंज में प्रेस वार्ता में मुख्य वक्ता दयाशंकर मिश्र ने कहा कि वर्ष 2022 के चुनाव में 350 से ज्यादा सीटें जीतकर भाजपा पुनः सत्ता में आएगी, भाजपा संकल्प पत्र का हर वादा पूरा किया है, प्रदेश में न सिर्फ सुशासन स्थापित हुआ है, बल्कि आज हम छठें से दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गए हैं। विपक्ष पर तीर चलाते हुए श्री मिश्र ने कहा कि पहले मुख्यमंत्रियों में खुद के बंगले बनाने की होड़ मची रहती थी परंतु प्रदेश सरकार ने 42 लाख गरीबों को आवास बनाकर दिए हैं, एयर कनेक्टिविटी में वृद्धि हुई है, एक्सप्रेस-वे का जाल बिछा दिया गया है। किसानों में भी खुशहाली आई है। उन्होंने आगे कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधरने से आज यूपी के बारे में देश-दुनिया के लोगों की धारणा बदली है। सपा शासन में औसतन हर तीसरे-चौथे दिन एक बड़ा दंगा होता था। आज बिना जाति व मजहब देखे अपराधी और माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है। एक भी सरकारी भर्ती की प्रक्रिया रोकने के लिए न्यायालय से स्टे नहीं मिला पहले भर्तियां निकलने पर पूरा खानदान प्रदेश में वसूली के लिए निकल पड़ता था। सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होने से बड़ी संख्या में निवेशक आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कारोबारी सुगमता में यूपी 14वें स्थान से दूसरे नम्बर पर आ गया है। कोरोना काल में चीन तक ने अपनी डिस्प्ले यूनिट लगाने के लिए यूपी को चुना। वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में ट्रांसफर-पोस्टिंग एक बड़ा उद्योग था लेकिन योगी सरकार के कार्यकाल में एक भी व्यक्ति बताए कि इस काम के लिए विभाग में लेनदेन हुआ हो। उन्होंने बताया कि देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट, टीकाकरण मुफ्त एवं मुफ्त इलाज और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 15 करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन वितरण, 45 लाख गन्ना किसानों को 1.40 लाख करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 40 लाख से अधिक आवासों का निर्माण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 25 लाख 60 हजार से अधिक किसानों को 2208 करोड़ की क्षतिपूर्ति, 4.25 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, तीन लाख युवाओं को संविदा पर सरकारी नियुक्ति, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में डेढ़ लाख से अधिक कन्याओं का विवाह, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से 7.60 लाख बेटियां लाभान्वित, 1.47 करोड़ परिवारों को उज्जवला योजना में मुफ्त गैस कनेक्शन, 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 8 एयरपोर्ट संचालित, 13 अन्य एयरपोर्ट और 7 हवाई पट्टी का विकास, एक जिला एक मेडिकल कालेज के अंतर्गत 35 नए मेडिकल कालेज का निर्माण, गोरखपुर और रायबरेली में एम्स का संचालन, पीपी मॉडल पर 16 अन्य मेडिकल कालेज की स्वीकृति, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 1.18 करोड़ परिवार परिवारों को 5 लाख का बीमा कवर, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग, 1.38 लाख सरकारी स्कूलों का कायाकल्प, इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड 2020 में यूपी को प्रथम पुरस्कार, प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम स्थान, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों की स्थापना में अग्रणी, स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय निर्माण में प्रथम, पीएम किसान सम्मान निधि योजना लागू करने में प्रथम, सौभाग्य योजना में विद्युत कनेक्शन देने में प्रथम, गन्ना, चीनी, गेहूं, आलू, हरी मटर, आम, आंवला और दूध उत्पादन में प्रथम, उत्तर प्रदेश बना देश में दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था। उक्त अवसर पर शाहगंज चेयरमैन के प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल, भाजपा नेता विनीत शुक्ला एडवोकेट, मण्डल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments