पीयू में अभिनंदन समारोह शामिल होंगी राज्यमंत्री निलिमा कटिहार

 तीज के अवसर पर नारी शक्ति का प्रबंधक महासंघ करेगा सम्मान

शिक्षा व्यवस्था को लेकर संगोष्ठी का आयोजन

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में नारी शक्ति के सम्मान के लिए गुरुवार को तीज त्यौहार के अवसर पर अभिनंदन समारोह व संगोष्ठी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश की  उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग 
की राज्यमंत्री नीलिमा कटिहार मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप 
राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी व  कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे रहेंगी।अध्यक्षता पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य करेंगे।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में स्ववित्तपोषित पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी एवं महामंत्री सूर्यभान यादव ने कहा कि तीज त्योहार के अवसर पर विश्वविद्यालय के रज्जू भैया संगोष्ठी भवन में गुरुवार को दोपहर 12 बजे नारी शक्ति का अभिनंदन सम्मान होगा। जिसमें देश में बढ़ रहे नारी गौरव और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने पर सम्मानित किया जाएगा । जिससे अन्य महिलाओं में उत्साह बढे और वह आगे बढ़े। इस अवसर पर शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें नारी की भूमिका पर चर्चा की जाएगी । जिसमें प्रदेश में महिला पदाधिकारियों के द्वारा शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा दी जाएगी ।
प्रेस वार्ता के अवसर पर महामंत्री सूर्यभान यादव ,रत्नेश तिवारी, मुन्नेलाल यादव,संजीव सिंह, कमलेश यादव मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments