श्री गणपति पूजा महासमिति ने सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध

जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति के पदाधिकारियों ने आगामी 10 सितम्बर से शुरू होने वाले श्री गणेश चतुर्थी के बाबत गाइडलाइन में विलम्ब होने एवं शासन व प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान न लेने पर कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। महासमिति के पदाधिकारियों ने बताया कि लगभग 1 माह पूर्व श्री गणपति पूजा महासमिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर उनको एक पत्रक सौंपा। साथ ही राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव से मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक सौंपा गया लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा प्रतिमा स्थापना को लेकर स्थिति साफ नहीं की गयी जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है। महासमिति के मुख्य ट्रस्टी संजीव कुमार यादव ने कहा कि दलों के राजनीतिक कार्यक्रम किये जा रहे हैं। शहर के मोहल्ला सिपाह में विशाल प्रदर्शनी मेला भी लगाया गया है। जहां हजारों की संख्या में महिलाओं व बच्चों की भीड़ हो रही है लेकिन श्री गणेश पूजा को लेकर स्थिति साफ नहीं की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक पंडित अवधेश चतुर्वेदी, अध्यक्ष संजय जाडवानी, अरशद कुरैशी, संजय अस्थाना, नवीन सिंह बसगोती, सोम कुमार वर्मा, मनोज मौर्या, दीपक जावा, लाल बहादुर यादव नेपाली, आनंद उपाध्याय, आदर्श श्रीवास्तव, बंटी अग्रहरी, केतन अस्थाना, रंजीत गुप्ता, गणेश वर्मा, धीरज सेठ, आकाश, राहुल सेठ, नितिन वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments