भू-उपयोग परिवर्तन के लिये राज्यमंत्री को दिया गया ज्ञापन

जौनपुर। शहर में जेसीज चौराहा से वाजिदपुर तिराहा, चांदमारी, कन्हईपुर सहित अन्य मोहल्लों व वार्डों में स्थित कुल 16 स्थानों के लगभग 1500 निर्मित व विकसित मकान व दुकान को आवासीय एवं व्यवसायिक उपयोग हेतु भू-उपयोग परिवर्तन करने के संबंध में राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव को ज्ञापन दिया गया। निवेदन किया गया कि 40-45 वर्षों से शहर में धूमिधरी जमीन क्रय कर, मकान व दुकान बनाकर आबाद हैं और अपनी भूमिधरी के संक्रमणीय भूमिधर हैं। जौनपुर महायोजना 2021 में उपरोक्त स्थानों को पार्क, प्लेग्राउंड एवं ओपन स्पेस भू-उपयोग के अंतर्गत प्रस्तावित किया गया है जिसकी वजह से मानचित्र स्वीकृत नहीं हो रहे हैं जबकि उपरोक्त स्थानों के संक्रमणीय भूमिधरों से पंजीकृत बैनामा के आधार पर भूमि क्रय कर संक्रमणीय भूमिधर के रूप में अपनी भूमि पर मकान व दुकान बना कर विगत 50 वर्षों से आबाद चले आ रहे हैं।  निर्माण व विकास की दृष्टि से उपरोक्त सभी स्थान शहर के रूप में पूर्णतया विकसित है और राजस्व अभिलेख में नाम आज तक संक्रमणीय भूमिधर के रूप में चला आ रहा है। भवन मानचित्र स्वीकृत न होने की वजह से सदैव इस क्षेत्र में रहने वाले लोग भयग्रस्त, शोकाकुल व अवसादग्रस्त रहते हैं। ऐसी सूरत में शहर के पूर्ण विकसित उपरोक्त सभी स्थानों को जौनपुर महायोजना 2021 में पार्क, प्लेग्राउंड व ओपन स्पेस के उपयोग को आवासीय एवं व्यवसायिक भू-उपयोग में परिवर्तित करने की आज्ञा प्रदान किया जाना न्यायहित व जनहित में है। इस अवसर पर प्रभावित क्षेत्रों के लगभग डेढ़ सौ लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments