सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड में खण्ड विकास अधिकारी के पद को लेकर पँचायत चुनाव के बाद से चल रहे गतिरोध पर सोमवार को विराम लग गया। यहाँ वीरभानू सिंह ने दूसरी बार कार्यभार ग्रहण किया। यहाँ गैर जनपद से आये सचिन कुमार भारती का तबादला सुजानगंज विकासखण्ड में कर दिया गया उनकी जगह वीरभानू सिंह को खण्ड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई थी। जानकारी के अनुसार सिकरारा विकास खण्ड में पँचायत चुनाव के समय ही तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी डा. छोटेलाल तिवारी जो बक्शा विकास खण्ड का भी चार्ज लिये थे उनका तबादला डोभी ब्लाक के लिये हो गया। उनके स्थान पर जिला उद्योग के प्रबंधक साहबशरण रावत को जिम्मेदारी मिली। पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के पश्चात कोरोना से संक्रमित होने के चलते वे अवकाश पर चले गये तो उनके स्थान पर सुजानगंज के बीडीओ वीरभानु सिंह को अतिरिक्त चार्ज मिल गया। बीते 11 अगस्त को बलिया जनपद से आये सचिन कुमार भारतीय ने खण्ड विकास अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। चार्ज लेने के दस दिनों के अंदर ही 21 अगस्त को उनका भी रामनगर ब्लाक में तबादला हो गया था। उनके स्थान पर पुनः साहबशरण रावत ने 24 अगस्त को पदभार ग्रहण किये। इसके बाद 27 अगस्त को बीडीओ सचिन कुमार भारती दूसरी बार कार्यभार ग्रहण किये। सचिन के कार्यभार लिये एक सप्ताह भी नहीं बीता कि उनका पुनः तबादला सुजानगंज विकास खण्ड के लिये हो गया। उनके स्थान पर पूर्व में यहाँ का कार्यभार संभाल चुके वीरभानू सिंह को पुनः खण्ड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी मिल गई। खण्ड विकास अधिकारी के पद को लेकर चल रहे उठापटक से विकास खण्ड का विकास सम्बन्धी कार्य प्रभावित हो रहा था। नवागत बीडीओ वीरभानू सिंह के सोमवार को चार्ज लेने के बाद चल रहे गतिरोध पर विराम लगा। चार्ज लेने के बाद उन्होंने विकास सम्बन्धी जो कार्य पेंडिंग में हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने की बात कही।
0 Comments