जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड में गृह प्रवेश एवं आवास की चाभी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जलालपुर ब्लाक प्रमुख बदामा देवी एवं उनके पति समाजसेवी बेदी राम रहे। उनके हाथों से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को चाभी वितरण किया गया। कार्यक्रम में 25 लाभार्थियों को चाभी दी गयी। समाजसेवी बेदी राम ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना आवास विहीन व्यक्तियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से बड़े ही आसानी से आवेदन करके पात्र व्यक्ति आवास प्राप्त कर सकते हैं। वहीं ब्लाक के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि निरपेक्ष भाव से पात्र व्यक्तियों को इस योजना के अंतर्गत आवास मुहैया करवाएं। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य आमोद सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर रत्नेश सिंह, सहायक खंड विकास अधिकारी अनिल सिंह, अकाउंटेट राणा रणविजय सिंह, दयाशंकर पटेल, दीपक, प्रदीप अंबेडकर, मोहित कुमार समेत ब्लाक के सभी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
0 Comments