बीएड छात्रों ने प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षा को लेकर किया प्रदर्शन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीएड प्रथम, द्वितीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने मौखिकी एवं प्रयोगात्मक परीक्षा को लेकर प्रदर्शन व नारेबाजी किया। छात्र परीक्षा नियंत्रक के आश्वासन पर शान्त होकर लौट गये। जानकारी के अनुसार बीएड के विभिन्न कॉलेजों के छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचे और नारेबाजी व प्रदर्शन करने लगे। उनकी मांग थी कि बीएड सत्र 2020- 21 प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राओं का प्रयोगात्मक मौखिकी परीक्षा कराई नहीं गई बल्कि जो लिखित परीक्षाएं सम्पन्न हुई है। उन विषयों के मूल्यांकन के आधार पर अंक देना तय हुआ है। छात्रों का कहना था कि दो विषयों की परीक्षाओं द्वारा किसी भी छात्र के प्रथम सेमेस्टर के लिखित परीक्षाओं के आधार पर प्रयोगात्मक मौखिक का अंक देना  उचित नहीं होगा। परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने छात्र प्रतिनिधि मंडल की एक टीम कार्यालय में बुलाई और उनसे वार्ता के आधार पर तय हुआ कि अगर उनकी परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं हुई है तो पुनः वह कॉलेज के प्राचार्य से नोटिस कराकर लायें और मैं पुनः परीक्षायें करवाऊंगा। परीक्षा नियंत्रक के आश्वासन के बाद छात्र शान्त होकर लौट गए। इस दौरान उजाला, विधि, ज्योति, विजय कुमार, हर्ष, रोहित, संदीप, राहुल, आस्था, संध्या, प्रतिभा, सोनम, पूजा, प्रिया, खुशबू, अखिलेश्वर, विजय कुमार आदि छात्र मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments