नवम्बर में होगा कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्षों का चुनाव : राकेश कुमार श्रीवास्तव

नवम्बर में होगा कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्षों का चुनाव : राकेश कुमार श्रीवास्तव
जौनपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पूर्वी उत्तर प्रदेश के महासचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की बीते  11 व 12 सितंबर को दो दिवसीय अधिवेशन  इस्पात नगरी जमशेदपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जहां पूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी व पूरे प्रदेश के अध्यक्ष, महासचिव सम्मिलित हुए। कार्यकारिणी में यह तय हुआ कि कायस्थ महासभा अपनी सदस्य संख्या बढ़ाएगी, लोगो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ कर राजनीति में अपनी हिस्सेदारी तय करेगी, पूरे भारत में कायस्थों की संख्या लगभग दस करोड़ है जो अलग अलग प्रदेशों में अलग अलग सरनेम से जाने जाते है। बैठक में यह तय हुआ की पुरानी सारी सदस्यता समाप्त की जाती है, नए सक्रिय व मौलिक सदस्य बनाए जायेंगे। इसी सूची के अनुसार आगामी नवंबर में जिलाध्यक्षों का चुनाव होगा, तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव होगा। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय मंत्री अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर दो दिवसीय अधिवेशन में सम्मलित होने पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष हृदय नारायण श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री/जिलाध्यक्ष जौनपुर राकेश कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय मंत्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष आरूणी चंद्र सिन्हा एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय अस्थाना।

Post a Comment

0 Comments