गरीबों के लिये वरदान है ग्रामीण आवास योजनाः डा. उमेश चन्द्र तिवारी

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित सभागार में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 31 नवनिर्मित आवास के लाभार्थियों को सम्मानित करते हुए गृह प्रवेश के लिए उन्हें चाभी प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख विद्या तिवारी ने लाभार्थियों को आवास की चाभी प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना गरीबों के लिये वरदान है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास का संकल्प लेकर सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विकास खण्ड सुइथाकला प्रधान संघ के अध्यक्ष राम प्रकाश दूबे ने भाजपा सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए सभी कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की बात कही। संचालन एवं आभार एडीओ पंचायत अजय मिश्रा ने प्रकट किया। इस अवसर पर प्रभारी एडीओ आइएसबी सुरेन्द्र नाथ, ग्राम विकास अधिकारी संदीप कुमार, हरेन्द्र यादव, दीपक यादव, जितेन्द्र शाह, हरिश्चन्द्र यादव, सौरभ मिश्र, दीपक यादव, बृजेश शुक्ला, पिंटू सिंह, श्याम नारायण तिवारी, प्रदीप सिंह, संजय तिवारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments