सरायख्वाजा के भादो छठ मेला पर रोक, तैयारियां रद्द


मेलार्थी दुकानदारों को किया जा रहा है वापस
सरायख्वाजा, जौनपुर। सरायख्वाजा का प्रसिद्ध भादो छठ मेला के आयोजन पर इस बार रोक रहेगा। कोविड-19 गाइडलाइन के चलते पुलिस प्रशासन मेला को बढ़ावा नहीं देगा। भीड़ पर लगाम कसा जायेगा। इसके लिये पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा का प्रसिद्ध भादोछठ मेला तीज के बाद पढ़ने वाले रविवार को लगता है। इसी क्रम में 12 सितम्बर को मेले का आयोजन होना था लेकिन कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए मेले के आयोजन की तैयारी शुरू की गई थी लेकिन शुक्रवार को तय हो गया कि आयोजन नहीं होगा। मान्यता है कि मेला के अवसर पर सूरजकुंड में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं और जिनके चर्म रोग दूर होते हैं। इसके लिये प्रतिवर्ष सुरजकुंड में श्रद्धालु स्नान करता है। कपड़े स्नान के बाद छोड़ जाते हैं। स्थानीय निवासी भाजपा नेता अजय सिंह खर्चू ने सूरजकुंड तालाब की साफ सफाई के साथ सड़क की पटरियों को साफ करवाया। इस बारे में उनका कहना है कि लोगों की भावनाएं आस्था श्रद्धा मेला से जुड़ी है लेकिन कोरोना गाइडलाइन के चलते लगाने का कोई जोखिम नहीं उठायेगा। यह साफ सफाई प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष मेरी रूटीन व्यवस्था है। सड़क पर बड़े-बड़े झाड़ झंकार खड़े हो गये थे, जो दुर्घटना को दावत दे रहे थे। इसीलिए जान-माल हित को देखते हुए मेरी ओर से साफ सफाई कराई जा रही है। फिलहाल मेला आस्था और श्रद्धा पर निर्भर है। श्रद्धालु स्नान करने के लिए जरूर जोर देंगे। इससे उनको भी मुश्किलों का सामना ना करना पड़े। थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा का कहना है कि मेला के लिये कोई आदेश नहीं मिला है। इसलिए मेला पर रोक लगाने के लिये टीमों का गठन कर दिया गया है और आयोजन नहीं होगा। कोई मेला लगाने का जोखिम कोई ना उठाएं। ग्रामीण व जन सूत्रों की माने तो भारी संख्या में श्रद्धालु रविवार की भोर में सूरज कुंड में डुबकी लगाने का जोर देंगे। क्योंकि विगत वर्ष भी रोक के बावजूद भारी संख्या में लोग सूरजकुंड में डुबकी लगाए थे।

Post a Comment

0 Comments