बाइक से एआरटीओ कार्यालय पहुंचे ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट


बाबू ने आम अभ्यर्थी समझकर भेजा दलाल के पास
जौनपुर। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा एआरटीओ विभाग की कारस्तानी जानने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर एक लेखपाल के साथ बाइक से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बहाने सीधे लाइसेंस पटल पर पहुंच गए। उन्होंने वहां पर तैनात कर्मचारी से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पूछा तो वह उन्हें आम जनता समझकर दुत्कारते हुए बाहर दुकानों पर बैठे दलाल के पास जाने को कहा। इतना सुनते ही एसडीएम का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने तत्काल लाइन बाजार थाने की पुलिस को मौके पर बुलवाकर मेन गेट बंद कराकर कैम्पस में मौजूद लोगों की चेकिंग और पूछताछ शुरू कर दी। दो संदिग्ध लोगों को पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस दौरान पूरे विभाग में हड़कम्प मच गया। दलाल बगल स्थित डेंटल कालेज की तरफ से बाहर भाग निकले एवं कर्मचारी भी दुबक गये। एसडीएम ने उन्हें बाहर भेजने वाले कर्मचारी को तत्काल इस पटल से हटाने का आदेश दिया। पूरे चेकिंग के दौरान एआरटीओ अपना सहित कर्मचारियों का दामन पाक साफ बताते हुए विभाग में व्याप्त गड़बड़झाले का आरोप दुकानदारों और दलालो के सिर पर मढ़ दिया।

Post a Comment

0 Comments