नवनिर्मित महिला शौचालय का किया गया लोकार्पण

जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजा याववेन्द्र दत्त दूबे की 22वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। इस दौरान नवनिर्मित महिला शौचालय का लोकार्पण भी किया गया। प्राचार्य कैप्टन डॉ. अखिलेश्वर शुक्ला, मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने राजा साहब की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। वहीं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दिया। प्राध्यापक डॉ.रजनीकांत द्विवेदी, डॉ. गंगाधर शुक्ला एवं डॉ. मृत्युन्जय मिश्रा ने सस्वर शांति पाठ किया। मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा कि राजा साहब से हमारा तीन पीढ़ी का पुराना पारिवारिक संबंध रहा है। उन्होंने राजा साहब को याद करते हुए कहा कि आप समय पालन के प्रति समर्पित थे। सर्वगुण सम्पन्न और सच्चे महापुरूष थे। पूर्व छात्र एवं साहित्यकार डॉ. ब्रजेश यदुवंशी ने कहा कि उ.प्र. सरकार द्वारा जनपद में राजा यादवेन्द्र दत्त दूबे के नाम से बनने वाला सेतु उनके व्यक्तित्व की अपेक्षा एक अदना सा उपहार है। आग्रह है कि जनपद में नवनिर्मित मेडिकल कालेज का नाम राजा यादवेन्द्र दत्त दूबे के नाम पर करना ही एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विशिष्ट अतिथि श्याम नारायण मिश्र व महेन्द्र नाथ सेठ पुरातन छात्र ने भी राजा साहब के मूर्ति के सम्मुख पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन डॉ. अखिलेश्वर शुक्ला ने बताया कि जौनपुर रियासत के 11वें नरेश राजा यादवेन्द्र दत्त का जन्म जौनपुर राजमहल में हुआ था। राजा श्री यादवेन्द्र दत्त भारतीय जनसंघ व भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे, तीन बार विधायक, नेता विरोधी दल व दो बार सांसद चुने गये। वे जौनपुर रियासत के 11वें व अंतिम राजा थे। इसके बाद महाविद्यालय में नवनिर्मित महिला शौचालय का लोकार्पण प्राचार्य व मुख्य अतिथि ने किया। इस मौके पर ऋषिकेश द्विवेदी, डॉ. संजय कुमार चौबे, डॉ. मयानन्द उपाध्याय, डॉ. अवधेश कुमार द्विवेदी, डॉ. मनोज वत्स, अखिलेश कुमार गौतम, डॉ. विजय प्रताप तिवारी, डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. ओमप्रकाश दुबे, डॉ. श्यामसुन्दर उपाध्याय, डॉ. आशीष शुक्ला, डा. सुधाकर शुक्ला, डॉ. गोलोकजा कृष्ण द्विवेदी, डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. धर्म कुमार साहू, डॉ. सुशील कुमार गुप्ता, डॉ. अजय मिश्रा, डॉ. विवेक कुमार, सुधाकर शुक्ला, डॉ. सुधा सिंह, डॉ. सुनीता गुप्ता, डॉ. रागिनी राय, डॉ. गगनप्रीत कौर, डॉ. नमिता श्रीवास्तव, रामफेर यादव, सुधाकर मौर्य, संजय सिंह, ओमप्रकाश, विकास सिंह, स्वयं यादव, परमजीत, सौरभ, आशीष, अमित, शिवम आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज के सभागार में राजा यादवेन्द्र दत्त की पुण्यतिथि मनायी गई। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य डा. सत्य राम प्रजापति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रेमचन्द ने कहा कि राजा साहब इस शिक्षा संस्थान को हाईस्कूल से इण्टर, स्नातक और परास्नातक स्तर तक सुव्यवस्थित ढंग से स्थापित कराया। इस मौके पर अशोक कुमार मिश्र, अशोक तिवारी, अंजनी श्रीवास्तव, डा. रमेश चन्द्र, रवि प्रकाश सिंह, राजकुमार सिंह, श्रवण कुमार तिवारी, सुबाष चन्द्र मिश्र, सन्तलाल, राम प्रताप, डा. विश्वनाथ यादव, नागेन्द्र यादव, सुबाष, सूरज कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार ओझा ने किया।

Post a Comment

0 Comments