बिटिया दिवस पर सेमिनार का हुआ आयोजन


सिद्दीकपुर, जौनपुर। विकास खंड करंजाकला के दहीरपुर नाला पर स्थित सोशल स्टडी प्वाइंट आफ आईटी एंड मैनेजमेंट के शैक्षणिक संस्थान में बिटिया दिवस पर सेमिनार का आयोजन हुआ जहां संस्था के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अतिथि रहे डा. ध्रुवराज यादव ने बताया कि यह बेटियों का एक दिन है। उपहार और फूल भेजकर इस अवसर का जश्न मनाते हुए उन्हें स्नेह दिखाने के लिए समर्पित है। खुशी होगी कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है। इस बेटी दिवस पर बेटियों को किसी से न पीछे रहने और समाज में हमेशा आगे बढ़ने को प्रोत्साहित करते हुए बिटिया दिवस पर सभी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया। लवलेश यादव ने बताया कि पूर्व में एक बहुत बड़ी अशिक्षित संख्या जो बालिकाओं को गर्भ में ही मृत्यु शैया पर सुला देती थी लेकिन आज समाज में शिक्षा के माध्यम व परिवर्तन बेटियों के माध्यम से ही संभव है। विमल यादव ने बेटी दिवस पर बेटियों के बड़े-बड़े कारनामे जो आज समाज के उच्च स्तर पर कार्य कर रही है। सरवर ने बताया कि सरकार द्वारा बालिकाओं की योजना पर विशेष जोर दिया जा रहा है जो उसका एक स्लोगन है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं। सुनील यादव ने लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए बेटी समाज की एक वह गाथा है जो अकेला शिक्षित होते हुए 2 पीढ़ियों को शिक्षित करती है और समाज में 50 प्रतिशत की भागीदारी पूर्ण रूप से निर्वहन करती है। संस्था के प्रबंधक राम सागर विश्वकर्मा ने सभी छात्राओं को इस आईटी क्षेत्र में अपने आपको बहुत आगे जाने को मंत्र दिया। इस अवसर पर चंदन, सनी, सूरज, आशीष, प्रीति, साधना, खुशबू, हेमा, पारो, निशा, दीपिका, सीमा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments