जेसीआई शाहगंज सिटी ने लगाया वैक्सिनेशन कैम्प, बांटे मास्क व सेनेटाइजर

रिशु अग्रहरि

शाहगंज जौनपुर : जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा मनाए जा रहे जेसी सप्ताह 2021 का शुभारंभ "कोविहेल्प" कार्यक्रम के साथ हुआ । इसके तहत जूनियर जेसी टीम ने कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प लगाया और मास्क व सेनेटाइजर वितरित करके कोरोना से खतरे के प्रति जागरूक किया गया । 

जेसी सप्ताह चेयरमैन जेसी उज्ज्वल सेठ ने बताया कि जेसी सप्ताह हर वर्ष 09 से 15 सितंबर के बीच मनाया जाता है । सप्ताह के पहले दिन जेसीआई इंडिया से कोरोना सहायता कार्यक्रम "कोविहेल्प" के दिशानिर्देश मिले थे । इसके तहत जूनियर जेसी विंग ने जेजे चेयरमैन जेजे हिमांशु गुप्ता के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया । इस शिविर में तकरीबन 120 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया । इसके अतिरिक्त चिकित्सालय परिसर एवं जेसीज चौक पर 500 से ज्यादा लोगों को मास्क वितरित करके कोरोना के संभावित खतरे के प्रति जागरूक किया गया । संस्था ने सेनेटाइजर की 100 फाइल भी वितरित की । अध्यक्ष जेसी अविनाश जायसवाल ने बताया कि सप्ताह के बाकी दिनों में भी जनोपयोगी और समाज कल्याण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । कार्यक्रम का संचालन जूनियर जेसी के जेसी सप्ताह चेयरमैन जेजे अश्विनी यादव ने किया । धन्यवाद ज्ञापन जेसी अनूप गुप्ता ने किया । 

कार्यक्रम में सचिव जेसी वीरेंद्र जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक जेसी देवी प्रसाद चौरसिया 'मंटू', जेसी निर्भय जायसवाल, जेजे आर्यन अग्रहरि, जेजे अमन अग्रहरि, जेसी धीरज जायसवाल आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments