कानून के बारे में जानकर ही महिलायें हो सकती हैं जागरूकः किरन मिश्र


धर्मापुर, जौनपुर। आज समाज में हर तरफ महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार कार्य कर रही है परन्तु अधिकतर महिलायें अपने अधिकारों के बारे में न जानने की वजह से इन कानूनों का फायदा उठाने से वंचित रह जाती हैं। आवश्यकता है कि आने वाली पीढ़ी महिला सुरक्षा के लिये बने कानूनों को जाने ताकि वह उनका लाभ उठा सकें। उक्त बातें स्थानीय ब्लॉक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं के बीच महिला थानाध्यक्ष किरन मिश्र ने बतायी। उन्होंने कहा कि कोई भी दिक्कत होने पर वूमेन पावर लाइन या 112 नम्बर पर कॉल कर कोई भी छात्रा हेल्प ले सकती हैं। पुलिस आपकी मदद के लिये तुरंत पहुंचेगी। इस अवसर पर विद्यालय की वार्डन शशि रानी, सीता देवी, रीना यादव, विनय यादव, रेखा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments