चिकित्साधिकारी ने त्वचा रोग से पीड़ित पशुओं का किया उपचार

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर में तैनात पशु चिकित्सक डा. आलोक सिंह पालीवाल ने बारिश के दौरान त्वचा रोग से पीड़ित पशुओं का उपचार कर पशुपालकों को आवश्यक जानकारी दी। स्थानीय कटघर गांव में पशुओं में फैल रही गांठदार त्वचा रोग की जानकारी मिलने पर डा. पालीवाल गांव में पहुंचकर त्वचा रोग से पीड़ित पशुओं का उपचार कर पशुपालकों को आवश्यक जानकारी दी। पशुपालकों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि बारिश में जलजमाव के कारण पशुओं की त्वचा संक्रमित हो जाती है तथा त्वचा रोग के अलावां अन्य बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए पशुशाला के पास साफ सफाई रखते हुए चूने का छिड़काव करें और जल जमाव न होने दें। इस दौरान दीपक दूबे, सुरेश पाण्डेय, राम अचल यादव, भगेलू यादव, आलोक पाण्डेय समेत अन्य पशुपालक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments