केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने धर्मेन्द्र को किया सम्मानित

जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के जर्रो गांव निवासी धर्मेन्द्र यादव को मंगलवार को दिल्ली में हिन्दी दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र व नीथीश प्रामाणिक ने पुरस्कृत किया। बता दें कि उक्त पुरस्कार पहले राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद के हाथ दिया जाना था लेकिन उनकी अनुपस्थित रहने के कारण केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने दिया। इसके पूर्व में भी धर्मेंद्र यादव को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने साल 2015  में सम्मानित किया था। हिन्दी दिवस पर विशेष कार्यक्रम में डा. धर्मेन्द्र को बैंक की आधुनिक प्रवृत्तियों विषय पर किताब लिखने पर सम्मानित किया गया था। डा. धर्मेन्द्र नीरज इस वर्ष आत्मनिर्भर भारत एवं कृषि विकास के लिये लिखी गई पुस्तक पर सम्मानित किये गये। डा. धर्मेन्द्र बैंक ऑफ बड़ौदा में रीजनल प्रबंधक पद पर रहते हुए दोनों पुस्तकें लिखी है। उनके भतीजे अजय कृष्ण सारंग ने बताया कि उन्हें यह सम्मान मिलने से गांव व क्षेत्र के लोगों में हर्ष है। परिवार व जिले के लिये गौरव की बात है। उन्हें इसके पूर्व भी कई पुस्तकों व रचनाओं के लिये सम्मानित किया जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments