स्वच्छता कार्यक्रम तथा उन्नयन संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी बीआरसी पर स्वच्छता कार्यक्रम तथा उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, अध्यापकों व अध्यापिकाओ नें भाग लिया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने शिक्षकों को प्रेरणा मिशन, प्रेरणा लक्ष्य के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप बच्चों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा दीजिये तथा ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने में सहयोग कीजिये। खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक कुमार सिंह ने कहा कि आप लोग विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और निश्चित रूप से हमारे ब्लॉक में नामांकन की संख्या बढ़ रही है जो एक अच्छे संकेत हैं। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि आप समय से उपस्थित हों। जब आप विद्यालय समय से पहुंचेंगे तभी अभिभावक बच्चों को समय से विद्यालय भेजेंगे। बच्चों में अनुशासन तथा शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी शशांक कुमार सिंह तथा संचालन कुंवर यशवंत सिंह ने किया। इस मौके पर डा. दिनेश प्रताप सिंह, राजकुमार यादव, प्रेम बहादुर यादव, संजय कुमार सिंह, (एआरपी) नवीन कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments