पराऊगंज, जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर स्वामी विवेकानंद पुरस्कार से कुटीर पीजी कालेज चक्के के प्राचार्य मेजर डा. रमेशमणि त्रिपाठी समेत राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. एनपी मिश्र, डा. श्रीनिवास तिवारी समेत महाविद्यालय की कोविड-19 संक्रमण के दौरान डेढ़ सौ परिवार को रोजाना भोजन बनाने एवं उनको कैंप के माध्यम से खिलाने के लिए महाविद्यालय की छात्रा रीना यादव स्वयंसेविका को पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने सम्मानित किया। इस बाबत महाविद्यालय के प्रबंधक डा. अजयेन्द्र दुबे ने बताया कि कुटीर महाविद्यालय के लिए गौरव एवं उत्साह भरा दिन है। उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित की गई स्वयंसेविका रीना यादव को साधुवाद दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य को सम्मानित होने से प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में हर्ष का माहौल व्याप्त रहा।
0 Comments