जौनपुर। उ.प्र. मा. शिक्षक संघ (नवीन) के जिला इकाई की बैठक जिला संयोजक राजेश कुमार की अध्यक्षता में नगर के बीआरपी इंटर कालेज सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव के पिछले वर्ष कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने से जनपद के जिलाध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था। बैठक में कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में शिक्षकों ने राजकेशर को जिलाध्यक्ष, रामसूरत वर्मा जिलामंत्री व राम नरायन बिन्द को जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। शेष अन्य पदों का निर्णय जिलाध्यक्ष और उनकी टीम द्वारा लिया जायेगा। मनोनीत पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नवनियुक्त शिक्षक पदाधिकारियों से संगठन मजबूत होगा। शिक्षक कर्मचारियों के हक अधिकार और मान- सम्मान के लिये पूरी ईमानदारी से संघर्ष करेंगे। जिला संयोजक राजेश कुमार ने कहा कि ये लोग विद्यालय से लेकर कार्यालय तक शिक्षकों की समस्त सुविधाओं को सुरक्षित रखेंगे। मनोनीत जिलाध्यक्ष, जिलामंत्री व जिला कोषाध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन राम नरायन बिन्द ने किया। इस मौके पर धनंजय यादव, राजेश कुमार, डा. नवनीत सिंह, नागेन्द्र यादव, रमेश सरोज, कमल नयन, सुरेश कुमार, विजय प्रकाश गौतम, बाँके लाल प्रजापति, संजय श्रीवास्तव, डा. विमल श्रीवास्तव, अर्जुन सिंह, मनीष तिवारी, नरेन्द्र सरोज, शैलेन्द्र कुमार, डा. सुनील कान्त तिवारी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments