वित्तीय साक्षरता एवं ऋण वितरण शिविर आयोजित

मछलीशहर, जौनपुर। बड़ौदा यू पी बैंक समाधगंज द्वारा ग्राम चौपाल वित्तीय साक्षरता एवं ऋण वितरण शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कुरनी के पंचायत भवन में हुआ। इस मौके पर ग्रामवासियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे- अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक के महाप्रबंधक एमके हल्दर रहे जिनके साथ मुख्य प्रबन्धक बीके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन मेहरोत्रा, वरिष्ठ प्रबंधक सुशील विश्वकर्मा, बड़ौदा यू पी बैंक शाखा समाधगंज के प्रबंधक कंचननाथ यादव, अविनाश द्विवेदी सहायक प्रबन्धक वाराणसी, कुरनी  प्रधान अजय सरोज, पुरवा प्रधान जय प्रकाश गुप्ता, कूढ़ा प्रधान सुभाष यादव, आनापुर प्रधान राकेश बिंद, राजेश सिंह दादा, विशाल सिंह, छोटे लाल मौर्य, प्रहलाद गुप्ता, दीपक सिंह, अनुराग सरोज, विनोद सिंह, अमित सिंह आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस मौके पर राजन सिंह भाजपा महामंत्री मछलीशहर मंडल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जो भी योजनाएं चल रही हैं, सभी पात्रों को लाभ पहुंचाना ही उद्देश्य है। साथ ही सभी का स्वागत करते हुये उन्होंने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments