यात्री सेवा समिति के चेयरमैन से मिले नागरिक


केराकत, जौनपुर। केराकत कस्बे की सभासद निर्मला देवी के प्रतिनिधि मनोज कुमार कमलापुरी, नामित सभासद अवधेश कुमार सोनकर और व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार कमलापुरी आदि ने वाराणसी में रेलवे बोर्ड के यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न से मुलाकात की और केराकत रेलवे स्टेशन से संबंधित मामलों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार नागरिकों ने चेयरमैन से मिलकर केराकत रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों पर असंतोष प्रकट किया। कहा कि स्टेशन पर एक फुट ओवरब्रिज और चार प्लेटफार्म बनाने का प्रस्ताव है। काम तो शुरू हुआ लेकिन एक वर्ष हो गया अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई। नागरिकों ने स्टेशन के प्लेटफार्मों पर शेड, यात्री प्रतीक्षालय, यात्रियों को बैठने के लिये बेंच, पीने के लिये पानी की सुविधा, रोशनी के लिये बल्ब और हवा के लिये पंखा आदि अविलंब लगवाने की मांग की। इसके अलावा रेवले स्टेशन से ही टिकटों की बिक्री कराने की व्यवस्था बनाने की अपील की। नागरिकों ने आजमगढ़, केराकत, जलालपुर प्रयागराज के लिये भी एक लाइन बनवाने की मांग की। जिस पर रेलवे बोर्ड यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न ने कार्यों की प्रगति जांचने के लिये जल्द ही निरीक्षण का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments