कोटे की दुकान के लिये रही गहमा गहमी


जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुल्तानपुर प्रथम गांव में बुधवार को कोटे की दुकान के लिये खुली बैठक हुई। जिसमें काफी गहमा गहमी रही। जानकारी के अनुसार उक्त गांव के कोटे की दुकान के पूर्व कोटेदार डा. जनार्दन सिंह ने कोटे की दुकान को छोड़ दिया था। उसी दुकान के लिये गांव में माहौल काफी गर्म था। बुधवार को मनरेगा के डीसी भूपेंद्र सिंह को उक्त दुकान के लिये खुली बैठक कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त किया गया था। उसी के तहत सुबह 10 बजे ही एडीओ आईएसबी संजीव रतन, परमानंद, नरेश कुमार, प्रधान लालबहादुर यादव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में पहुंच गये। जहां पर दो समूहों संगम आजीविका स्वयं सहायता समूह तथा लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह ने कोटे की दुकान के लिये आवेदन किया। मामला काफी संवेदनशील होने के कारण थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। डीसी मनरेगा भूपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हम लोग आवेदन लेकर शासन को भेज देंगे अंतिम निर्णय शासन द्वारा लिया जायेगा। इस मौके पर प्रधान जनार्दन सिंह, लाल बहादुर यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments