गोद भराई अन्नप्राशन का कार्यक्रम सम्पन्न

जफराबाद, जौनपुर। सितंबर माह पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को सिरकोनी विकास खंड सभागार में पोषण अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का गोद भराई एवं छोटे बच्चों का अन्नप्राशन का कार्यक्रम ब्लाक प्रमुख वंशराज सिंह तथा खंड विकास अधिकार प्रवीण त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। इसके तहत 7 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा 10 बच्चों का अन्नप्राशन वह 5 किशोरियों को किशोरी पोटली दी गई। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बंसराज सिंह ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को अपने खाने में संतुलित आहार का उपयोग करना चाहिए। अगर संतुलित आहार का उपयोग नहीं करेंगे तो जन्म लेने वाला बच्चा कुपोषण का शिकार हो जाएगा। हमको सभी को कुपोषण से बचाना है। हमारे नेता मोदी और योगी की मंशा है कि विकास की किरण अंतिम व्यक्ति के पास तक पहुंचे और सबको लाभ मिले और सबका विकास हो। खंड विकास अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि खाना खाने के बाद हमें सोचना चाहिए। हमारे थाली में संतुलित आहार था कि नहीं। जब हम संतुलित आहार नहीं करेंगे तो हम कमजोर होंगे और हमारा हिमोग्लोबिन कम होगा तो हम अपना और देश का विकास नहीं कर पाएंगे, इसलिए हमें चावल, दाल, रोटी के साथ हरी साग, सब्जी, दूध, फल का भी उपयोग करना चाहिए। सीडीपीओ मनोज वर्मा ने कहा कि हम संतुलित भोजन करेंगे तभी समृद्ध होंगे और जब समृद्ध होंगे तभी हमारा और देश का विकास होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक प्रताप चौबे तथा संचालन सीडीपीओ मनोज वर्मा ने किया। 12 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अच्छे काम के लिए प्रशस्ति पत्र देकर पोषण सेनानी के रूप में सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडीओ परमानंद, पूर्व प्रधान जनार्दन सिंह, आराधना, सरोजा, आगनवाड़ी कार्यकत्री में मीरा प्रमिला, विमला, आरती के साथ समूह की सभी महिलाएं व ब्लाक के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments